सिलीगुड़ी,19 जुलाई (नि.सं.)। उत्तरबंग राष्ट्रीय परिवहन ड्राइवर्स एंड तृणमूल श्रमिक कर्मचारी यूनियन सिलीगुड़ी डिपो की ओर से आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव ने रिबन काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर उक्त रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
बताया गया है कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन तराई लायंस क्लब के सहयोग से किया गया है। शिविर में संग्रहित रक्त को तराई लायंस ब्लड बैंक भेजा जाएगा। गौतम देव ने कहा कि वे लोग हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करते है। कोरोना के माहौल में रक्त की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे कर्मचारियों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।