सिलीगुड़ी,4 जनवरी (नि.सं.)। देश भर में कोरोना के मामलों की संख्या एक बार फिर बढ़ती जा रही है। ऐसे में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन चत्वर व्यवसायी समिति ने रक्त की किल्लत को दूर करने के लिये आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।
लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया। आज उक्त शिविर में रक्तदान शिविर के अलावा नेत्र जांच शिविर व ब्लड प्रेशर जांच शिविर का भी आयोजन किया गया है। जिसमें सैकड़ों व्यवसायियों ने रक्तदान किया। इस दौरान व्यवसायी समिति के सचिव संजीब पाल, अध्यक्ष बाबू दास सहित अन्य लोग मौजूद थे।