सिलीगुड़ी, 2 फरवरी (नि.सं.)। उत्तर बंगाल के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सिलीगुड़ी मर्चेंट एसोसिएशन एक नई पहल करने जा रहा है।अब से सिलीगुड़ी मर्चेंट एसोसिएशन उत्तर बंगाल के युवाओं को चाय बागान के काम में पारदर्शी बनाने के लिए पूरे उत्तर बंगाल में मैनेजमेंट कोर्स चालू कर रहा है।
मर्चेंट एसोसिएशन ने आज सिलिगुड़ी के जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन की।पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रजेक्टर के चेयरमैन हरेंद्र लोहिया ने कहा कि इस महीने के 15 फरवरी से उक्त कोर्स चालु होगा।
उक्त कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क होगा।यह कोर्स तीन महीने और विशेषज्ञ से करवाया जायेगा। वहीं, एसोसिएशन की ओर से आगे कहा कि ऐसी पहल मुख्य रूप से उत्तर बंगाल के चाय बागान इलाके में और चाय बागान उद्योग को बचाने और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बढ़ाने के लिए की गई है।इस कोर्स में 20 सीटें हैं। इस कोर्स में दाखिला लेने वाले सभी युवक और युवतियों को रोजगार के लिए सहायता की जाएगी।