सिलीगुड़ी, 7 मई (नि.सं.)। लॉकडाउन के कारण पूरा देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है। आर्थिक संकट के इस घड़ी में सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन ने केंद्र सरकार के राहत कोष में 3 लाख 11 हजार का आर्थिक अनुदान दिये है।
सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन की ओर से बताया गया है कि लॉकडाउन की वजह से अधिकांश कारखाना और व्यवसाय बंद होने से पूरे देश में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। इस स्थिति में विभिन्न संस्था और संगठन की तरफ से केंद्र और राज्य सरकारों के राहत कोष में आर्थिक सहायता दिये जा रहे हैं।
इसी को देखते हुए सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन ने बुधवार को हाकिमपाड़ा एक्साइज बिल्डिंग में सीजीएसटी कमिश्नर बामन तारी के हाथों में 3 लाख 11 हजार के सौंपे है। वहीं, इससे पहले सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन की तरफ से राज्य सरकार के राहत कोष में आर्थिक अनुदान दिए गए थे।