सिलीगुड़ी, 29 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेरिनर्स क्लब द्वारा हर साल की तरह इस साल भी सिलीगुड़ी में “मोहन बागान दिवस” मनाया गया।
सिलीगुड़ी मोहन बागान एवेन्यू को शनिवार को हरे-मैरून गुब्बारों और झंडों से सजाया गया था। इसके बाद सिलीगुड़ी मेरिनर्स क्लब के सदस्यों ने मोहन बागान दिवस के उपलक्ष्य में क्लब के इतिहास और 29 जुलाई पर एक भाषण प्रस्तुत किया गया।
इस दिन के समारोह में सिलीगुड़ी के डिप्टी मेयर रंजन सरकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सबसे पहले डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने मोहन बागान क्लब का झंडा फहराया। इसके बाद गुब्बारे उड़ाकर और केक काटकर दिन को मनाया।
रंजन सरकार ने कहा की 29 जुलाई फुटबॉल प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास है। केवल मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के साथ भारतीय फुटबॉल का विकास संभव नहीं है। आज हमारा सपना भारत को फुटबॉल वर्ल्ड कप खेलते देखना है।