सिलीगुड़ी,19 सितंबर (नि.सं.)। एक ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक पर ट्यूशन पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा को लेकर भागने में लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने छुब्ध छात्रा के परिवार ने आज प्रधान नगर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बजरंग दल भी शामिल हुए। परिवार का आरोप है कि थाने में 16 तारीख को एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई थी। लेकिन अब तक पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम के एक नंबर वार्ड में रहने वाली एक 11 कक्षा की छात्रा गुरुंग बस्ती स्थित मोहम्मद आमिर अली के कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी। गत 14 सितंबर को भी वे कोचिंग सेंटर के लिए निकली पर घर नहीं लौटी। इसके बाद 16 सितंबर को प्रधान नगर थाना में ट्यूशन टीचर आमिर अली के नाम का उल्लेख कर एक शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में परिवार वालों की तरफ से आमिर अली पर नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर प्रेम की जाल में फंसाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया।
शिकायत के छह दिन बीत जाने के बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं मिलने से नाराज छात्रा के परिवार ने आज बजरंग दल के साथ मिलकर प्रधान नगर थाने के सामने पहले विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद थाने के आला अधिकारियों के साथ बातचीत किया। वहीं, नाबालिग छात्रा की मां ने इस घटना को लव जिहाद का मामला बताया है।
इधर, बजरंग दल के सदस्य राकेश अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में लव जिहाद का मुद्दा काफी सनसनी में चल रहा है। एक विशेष धर्म के लोग हिंदू धर्म की लड़कियों को बहला-फुसलाकर प्रेम जाल में फंसा कर उनसे विवाह कर लेते है। यह हिंदुओ के विरूद्ध एक षड्यंत्र है। उन्होंने कहा अगर जल्द से जल्द इस मामले ट्यूशन टीचर और छात्रा को बरामद नहीं किया गया उसका आंदोलन तीव्र हो जाएगा।