सिलीगुड़ी,2 जनवरी(नि.सं.)।संन्यासी पर हमला करने का आरोप उठे है। इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है। वृन्दावन के विश्व विद्या धाम ट्रस्ट के हिरण्मय बनर्जी पर बुधवार रात को सिलीगुड़ी संलग्न फाराबाड़ी नेपाली बस्ती इलाके में कथित तौर पर हमला किया गया।
वह भागवत पाठ कर साहूडांगी इलाके में एक भक्त के घर जा रहे थे।वहां से आते वक्त उनकी वाहन पर हमला किया गया। आरोप है कि बाइक पर दो लोग आए और हमला कर दिया। हालांकि संन्यासी किसी तहर वहां से बच कर अपना जान बचाया।
उन्होंने गुरुवार को आशीघर चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि लौटते वक्त उनके वाहन का पीछा किया गया। उनके वाहन के पास आकर धारदार हथियार से वाहन का शीशा तोड़ दिया गया। इससे पहले भी कूचबिहार में कुछ बदमाशों ने मुझ पर जानलेवा हमला किया था।पुलिस घटना की जांच कर रही है।