सिलीगुड़ी,10 जनवरी (नि.सं.)।स्पा की आड़ में देह व्यापार का काला कारोबार चलाने के आरोप में दो महिलाओं समेत एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा अंतर्गत एक मॉल के ग्राउंड फ्लोर स्थित उक्त स्पा में लंबे समय से देह व्यापार के आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।
इधर, गुप्त सूत्रों से इसकी खबर मिलते ही माटीगाड़ा थाने की पुलिस और एसओजी ने संयुक्त अभियान चलते हुए स्पा में ग्राहक बनकर पहुंची। जिसके बाद देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ। इस मामले में पुलिस ने स्पा की मैनेजर सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। साथ ही ग्राहक के रूप में पहुंचा जलपाईगुड़ी के एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। आगामी कल सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा है। फिलहाल, इस पूरे कांड में और कौन-कौन शामिल ही पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।