सिलीगुड़ी,23 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में दो बड़े साइबर अपराधियों को एसटीएफ(स्पेशल टास्क फोर्स) ने पकड़ा है। पुलिस की विशेष टास्क फोर्स ने दो लोगों को एक बड़े गिरोह में शामिल होने के संदेह में हिरासत में लिया है।
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति एटीएम कार्ड समेत कई तरह से लोगों से रूपये ऐंठते थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को गुप्त सूत्रों के आधार पर एसटीएफ अधिकारियों ने फूलबाड़ी में अभियान चलाकर उक्त दोनों को पकड़ा। इनके पास से एक वाहन भी जब्त किया गया है। ये दोनों हरियाणा के निवासी है।एक वाहन से दोनों असम से सिलीगुड़ी की ओर आ रहे थे।
एसटीएफ सूत्रों के अनुसार दोनों व्यक्तियों के पास से बहुत सारे एटीएम कार्ड, सिम कार्ड और स्वाइप मशीनें बरामद किए गए हैं। हालांकि, जांच के हित में अधिकारी कुछ भी कहना नहीं चाहते है।
अधिकारियों को संदेह है कि बरामद वस्तुओं के माध्यम से आरोपी विभिन्न लोगों के खातों से रूपये गायेब करते है।उनके साथ कई और लोग भी शामिल हैं। एसटीएफ ने उनकी तलाश और पूछताछ भी शुरू कर दी है।