सिलीगुड़ी में स्वास्थ्य साथी कार्ड से चिकित्सा सेवा नहीं मिलने का आरोप, मरीज के परिवार ने मुख्यमंत्री को भेजा चिट्ठी

सिलीगुड़ी, 3 नवंबर (नि.सं.)। नर्सिंग होम में स्वास्थ्य साथी कार्ड से इलाज परिसेवा न मिलने का आरोप सामने आया है। जिसके बाद मरीज के परिवार वालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही मरीज के परिवार वालों ने नर्सिंग होम की भूमिका पर क्षोभ प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र भी भेजा है। बताया गया है कि गत 21 अक्टूबर को परेश बर्मन देवीडांगा के पास एक घर में राजमिस्त्री का काम कर रहा था।


लेकिन इस दौरान अचानक वो छत से नीचे गिर गया। इसके बाद उसे उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद 22 अक्टूबर को उसे प्रधाननगर स्थित एक नर्सिंग होम में फिर से भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि भर्ती से पहले नर्सिंग होम द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य साथी कार्ड को मान्यता नहीं दी जाएगी। जिसके बाद नर्सिंग होम में भर्ती के समय 30 हजार रुपये दिये गये।

परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि नर्सिंग होम से और भी रूपये मांगे जा रहे है। इधर, परिजनों ने स्वास्थ्य साथी के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर मामले की जानकारी दी। जहां से नर्सिंग होम के बिल भेजने को कहा गया।


आरोप है कि नर्सिंग होम ने बिल देने से मना कर दिया। बाद में परिजनों ने प्रधाननगर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। इसके अलावा मुख्यमंत्री को पत्र भी भेजा गया है। मरिज के परिजनों ने कहा कि बकाया रूपये जमा न करने पर वे मरीज को नहीं ले जा पाएंगे। दूसरी तरफ, दार्जिलिंग जिले के जिलाशासक एस पन्नम बलम ने आश्वासन देते हुए मामले की जांच करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *