सिलीगुड़ी,18 अक्टूबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा। खराब सड़कें और रफ्तार का जुनून बेगुनाहों की जान पर भारी पड़ रहा है। वहीं,आज ताजा मामला सिलीगुड़ी के मेडिकल मोड़ संलग्न इलाके से सामने आ रहा है। जहां आज दोहपर मेडिकल मोड़ संलग्न इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा में एक बच्ची की मौत हो गई। मासूम बच्ची के घर में इस वक्त कोहराम मचा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार पांच वर्षीय अनुप्रिया आज दोपहर अपने पिता अनूप कुमार के साथ बाइक से स्कूल से घर लौट रही थी। तभी मेडिकल मोड़ संलग्न इलाके में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके चलते उक्त मासूम बच्ची गंभीर रूप घायल हो गई। घटना के बाद बच्ची को बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, मौका देख ट्रक फरार हो गया।
दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही ट्रैफिक एडीसीपी पूर्णिमा शेर्पा मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर घटना की जांच की जाएगी।