सिलीगुड़ी, 13 फरवरी (नि.सं.)।सिलीगुड़ी में सांड के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक का नाम सजल सरकार (40) है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 14 नंबर वार्ड के उदाम सिंह स्मरनी के निवासी थे।
बताया गया है कि 7 फरवरी को उक्त व्यक्ति अपने दोस्त के साथ स्कूटी में सिलीगुड़ी के बाघाजतिन संलग्न इलाके में जा रहे थे। तभी एक सांड ने उनकी स्कूटी को धक्का मार दी। इसके बाद स्कूटी समेत स्कूटी में सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गए। इस घटना में सजल सरकार को सिर में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में लेकर गए,जहां प्राथमिक इलाज के बाद सजल सरकार के दोस्त को छोड़ दिया गया।
हालांकि, सजल सरकार को उनकी शारीरिक स्थिति बिगड़ते देख उन्हें इलाज के लिये सिलीगुड़ी के बाहर ले जाया गया। इलाज के दौरान गुरुवार को सजल सरकार की मौत हो गई।इस घटना के बाद सजल सरकार के परिवार ने प्रशासन से आवारा जानवरों को नियंत्रण में लाने की अपील की है।