सिलीगुड़ी,9 फरवरी (नि.सं.)।सिलीगुड़ी में एक नया शिक्षा भवन बनने जा रहा है। आज सिलगुड़ी प्राथमिक विद्यालय संसद ऑफिस में एक पत्रकार सम्मेलन कर प्राथमिक विद्यालय के संसद के चेयरमैन डाॅक्टर सुप्रकाश राय ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि नगर निगम के 27 नंबर वार्ड स्थित एक बंद शिशु विद्यालय में उक्त भवन का निर्माण किया जाएगा। कई वर्षों से उक्त स्कूल परित्यक्त अवस्था में पड़ा है। साथ ही इस स्कूल में कोई विद्यार्थी भी नहीं हैं।इस लिये इस स्कूल में शिक्षा भवन बनाने का निर्णय लिया गया है।इसका प्रस्ताव स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट को दे दिया गया है।वहां से प्रतिक्रिया मिलते ही काम शुरू किया जायेगा।
इस भवन के निर्माण में 2 करोड़ 77 लाख रुपये खर्च होंगे। जब इस शिक्षा भवन का निर्माण होगा तो शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालय एक ही छत के नीचे आ जाएंगे।उन्होंने आगे कहा कि लंबे समय से सिलीगुड़ी में एक शिक्षा भवन बनाने का प्रयास किया जा रहा था। हालांकि,विभिन्न कारणों से यह संभव नहीं हो पा रहा था। लेकिन इस बार वह सपना पूरा होने जा रहा है।