सिलीगुड़ी में पिटाई से आहत शख्स ने की आत्महत्या! आशिघर इलाके में निवासियों ने शव के साथ सड़क जाम कर किया प्रदर्शन 

सिलीगुड़ी,12 सितंबर (नि.सं.)। बुरी तरह पीटा गया, कपड़े उतार दिये गये। अपमान के कारण व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से ईस्टर्न बाईपास आशीघर मोड़ संलग्न इलाके में काफी तनाव फैल गया। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। मृतक का नाम हेमंत राय है। वह पेशे से गाडी चालक था। बताया जा रहा है कि बीती रात ईस्टर्न बाईपास इलाके में कई लोगों ने कथित तौर पर हेमंत की पिटाई कर दी। निर्वस्त्र कर हेमंत को पीटने के बाद मोबाइल और रुपये लूट लिए गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हेमंत को बरामद कर अस्पताल ले गई। जहां इलाज के बाद हेमंत को छुट्टी दे दी गई। 
आरोप है कि अपमान सहन न कर पाने पर हेमंत ने घर के पास फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार और पड़ोसियों ने हेमंत को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पीड़ित परिवार की तरफ से आज आशीघर चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई। इस बीच पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर इलाके के निवासियों ने शव के साथ आशीघर मोड़ में सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर आशीघर चौकी और भक्तिनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की नोकझोंक हो गई। हालांकि,  बाद में पुलिस के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। फ़िलहाल पुलिस जांच कर रही है कि इस घटना में कौन शामिल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişcasibom girişdeneme bonusuCASİBOM GÜNCEL