सिलीगुड़ी,18 फ़रवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में दुआरे सरकार शिविर शुक्रवार से फिर से शुरू हो गया है। सिलीगुड़ी नगर निगम के बोरो कार्यालय की ओर से दुआरे सरकार शिविर विभिन्न इलाकों में लगाए गए है।
जो लोग पहले विभिन्न सरकारी परियोजनाओं में अपना नाम दर्ज नहीं करा पाए है, वे दुआरे सरकार शिविर के माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे। इधर, दुआरे सरकार शिविर में लक्ष्मी के भंडार परियोजना में अपना नाम दर्ज कराने के लिए महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है।