सिलीगुड़ी, 23 फरवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी चंपासरी मार्केट स्थित एक सोने की दुकान में लाखों की चोरी होने का मामला रविवार की सुबह सामने आयी है। बताया जा रहा है कि चोरों ने खिड़की को तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद गैस कटर मशीन की सहायता से संदूक को काटने की कोशिश की गयी। लेकिन बदमाश संदूक को काट नहीं पायें।
आज सुबह जब दुकान के मालिक दुकान खोला तो देखा कि समान सब इधर-उधर बिखरा पड़ा है और दुकान के अंदर एक गैस कटर पड़ा है। जिसके बाद इसकी जानकारी प्रधाननगर पुलिस को दी गयी। दुकान के मालिक ने बताया कि इससे पहले 2010 में भी उनके दुकान में चोरी की घटना घटी थी। फिर दस साल बाद चोरी हुई है। बताया गया है कि लगभग पांच लाख की सोने व चांदी गायब है। प्रधाननगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है।