सिलीगुड़ी में सोने की दुकान के आड़ में चल रहा था आईपीएल का सट्टा, एक व्यक्ति गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,13 मई (नि.सं.)। एक बार फिर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने आईपीएल के नाम पर सोने की दुकान में चल रहे सट्टा बाजार का भांडाफोड़ किया है।


बताया गया है कि माटीगाड़ा थाना अंतर्गत एक शॉपिंग मॉल के अंदर स्थित एक सोने की दुकान की आड़ में आईपीएल के सट्टा बाजार का खेल चल रहा था। इसकी खबर मिलते ही एसओजी और माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम सुंदर लाल दुगर(58) है। आरोपी का गरिमा ज्वेलरी नामक एक सोने की दुकान है। जिसकी आड़ में सट्टा बाजार सजाया गया था।

अभियान के दौरान आरोपी के पास से 18 हजार रूपये और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। शनिवार आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। इधर, इस ऑनलाइन सट्टा बाजार के खेल में और कितने लोग शामिल है। इसकी की जांच शुरू कर दी गयी है।


जानकारी के अनुसार आरोपी आईपीएल का ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए लोगों के फोन में एक ऐप के जरिये पहले उनका आईडी और पासवर्ड बनकार अकाउंट तैयार करता था। इसके बाद लाखों रुपये जा खेल शुरू होता था। गौरतलब है कि आईपीएल के शुरूआत होने के बाद से सिलीगुड़ी के विभिन्न जगहों में सट्टे का बाजार सजने लगता है। लेकिन, इस साल आईपीएल के नाम पर सट्टा बाजी ऑनलाइन के माध्यम से खेले जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *