सिलीगुड़ी, 13 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में एक सोने की दुकान से चोरी करते हुए एक युवक और युवती को व्यवसासियों ने रंगे हाथों धर दबोचा। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया गया है आज दोपहर को युवक और युवती एक सोने की दुकान में आये और वहां सोने की अंगूठी देख रहे थे। तभी दोनों ने दो अगुठी अपनी उंगलियों के बीच लेकर दुकान से निकल गये। कुछ देर बाद दुकान मालिक को इसके बारे में पता चला।इसके बाद विधान रोड से दोनों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से अंगूठियां बरामद हुई।
वहीं, युवक और युवती कुछ दिन पहले भी उक्त दुकान के पास एक अन्य दुकान पर आये थे। आरोप है कि वहां से भी उन लोगों ने रिंग चुनाया था। व्यवसायियों ने दोनों को पकड़ कर इसकी जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही सिलीगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने में ले आयी।