सिलीगुड़ी, 2 दिसंबर (नि.सं.)।सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की नींद उड़ाने वाले स्कूटी गैंग के दो सदस्यों को प्रधान नगर थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम राणा राय और राज बर्मन है। ये दोनों भक्ति नगर थाना अंतर्गत शिवरामपल्ली के निवासी बताये जा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी में विगत कुछ दिनों से यह स्कूटी गैंग पूरे शहर में हरकंप मचा रखी थी। इस स्कूटी गैंग ने शहर के प्रधान नगर, माटीगाड़ा और सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी लेकर कई छिनतई की घटना को अंजाम दे चुके थे। बताया गया है कि यह गैंग खासकर महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे। वहीं, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस गैंग के सदस्य छिनतई के अलावा मादक पदार्थ की तस्करी से भी जुड़े हैं। इधर, बीते कल रात राणा राय और राज बर्मन एक काले रंग की स्कूटी में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करने के लिए दार्जिलिंग मोड़ से रेगुलेटेड मार्केट की तरफ जा रहे थे। उसी समय पेट्रोलिंग कर रही प्रधान नगर थाने की सफेद पोशाक पुलिस की नजर स्कूटी पर पड़ी। जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी को रोकने की कोशिश की। लेकिन आरोपी भागने लगे।
इसके बाद पुलिस ने स्कूटी का पीछा करते हुए रेगुलेटेड मार्केट के मछली गद्दी के पास आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं, तलाशी के दौरान स्कूटी के डिक्की से दो बैग से 60 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
दूसरी तरफ, पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी स्कूटी गैंग के सदस्य है। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है।