सिलीगुड़ी,11 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में सीपीआईएम का 23वां जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। आज माकपा कार्यालय अनिल विश्वास भवन में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। नेताओं ने जिला सम्मेलन की शुरुआत पार्टी कार्यालय के सामने झंडा फहराकर और शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर की।
इस दौरान वामनेता अशोक भट्टाचार्य, जीबेश सरकार, सीपीआईएम के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्र और अन्य नेता मौजूद थे। इस सम्मेलन के माध्यम से आगामी नगर निगम और महकमा चुनाव की मांग और आने वालों दिनों में होने वाले कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा एक नई जिला कमिटी का गठन किया गया।