सिलीगुड़ी, 5 नवंबर (नि.सं.)। स्टीकर को लेकर चालकों ने टोटो बंद कर विरोध प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि दुर्गा पूजा से पहले सिलीगुड़ी में टोटो को रूट के हिसाब से अलग कर दिया गया था। टोटो को चार रूट में बांटा गया था।
ट्रैफिक पुलिस की ओर से टोटो पर हरा, पीला, नीला,बैंगनी स्टीकर चिपकाया गया था। प्रत्येक रंग के स्टिकर वाले टोटो को अलग-अलग रूट कर दिया गया है। लेकिन इस बार चालक उस स्टीकर को हटाने की मांग में आवाज बुलंद की है। आज महात्मा गांधी मोड़ पर हरे स्टीकर लगे टोटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि हरे स्टीकर वाले टोटो को फूलबाड़ी,बर्दवान रोड होते हुए जंक्शन तक रूट किया गया। लेकिन चालकों का आरोप है कि उन्हें जंक्शन तक जाने नहीं दिया जा रहा है।
महात्मा गांधी मोड़ से उन्हें लौटा दिया जा रहा है। टोटो रोके जाने पर चालकों ने विरोध शुरू कर दिया। साथ ही महात्मा गांधी मोड़ पर पथावरोध किया गया। बाद में पानीटंकी ट्रैफिक गार्ड की पुलिस ने जाकर स्थिति को सामान्य किया। वहीं, सोमवार को पुलिस ने चालकों के साथ बैठकर बातचीत करने की बात कही।