सिलीगुड़ी,18 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 38 नंबर वार्ड में सोमवार रात को एक जमीन व्यवसायी को निशाना बनाकर गोली चलाई गई थी। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। हालांकि, पुलिस का अनुमान है कि विद्युत साहा को सुपारी देकर मारने की साजिश थी। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस को बाइक पर आए दो हमलावरों की तस्वीरें मिली है।
पुलिस अधिकारी इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे है। सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में कोई सुराग नहीं मिला है। उल्लेखनीय है कि विद्युत साहा को कुछ महीने पहले आशीघर चौकी की पुलिस ने जमीन के अवैध कारोबार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। भक्तिनगर पुलिस को संदेह है कि पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया।
जांचकर्ताओं का अनुमान है कि बिहार से सुपारी किलरो को लाया गया था। भक्तिनगर थाना, आशीघर चौकी की पुलिस के साथ डीडीओ ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। साथ ही एसओजी की ओर से भी जांच की जा रही है।