सिलीगुड़ी, 2 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के चोर अब सुपरमैन बनकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड अंतर्गत समर नगर ऑटो स्टैंड संलग्न पुराना मां काली मंदिर इलाके से आज सामने आई है। जहां चोर ने दरवाजे से नहीं बल्कि घर की दीवार से चढ़कर बालकनी से घर में प्रवेश कर चोरी को अंजाम दिया।
बताय जा है कि चोर ने मोबाइल फोन सहित नगद रूपये चोरी कर आराम से चंपत हो गए। आज सुबह घर वालों को चोरी की भनक मिलने पर प्रधान नगर थाने को सुचना दी। सुचना पर पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच शुरू किया। इस विषय पर देवा शर्मा ने बताया कि बीती रात उनके घर के बालकनी का दरवाजा खुला हुआ था। देर रात करीब 3 बजे के आसपास बालकनी के गेट से चोर उनके घर में प्रवेश किया।
उसके बाद घर से एक मोबाइल फोन और नगद 20 हजार रूपये लेकर आराम से निकल गया। चोरी की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसमें साफ़ चोर को बालकनी के रास्ते में घर में प्रवेश करते देखा जा रहा है। पुलिस को सीसीटीवी का फुटेज दे दिया गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
