सिलीगुड़ी,15 सितंबर (नि.सं.)। कुछ ही दिनों में सिलीगुड़ी में फूड स्ट्रीट की शुरुआत की जा रही है। सिलीगुड़ी नगर निगम ने रविवार को लॉटरी के माध्यम से व्यवसायियों को फूड स्टॉल सौंपे।सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से एसएफ रोड पर फूड स्ट्रीट बनाई गई है। जहां 20 स्टॉल हैं। साथ ही स्टॉलों को खूबसूरत बनाने के लिए लाइटें लगाई गई हैं। बेंच भी लगाए गए हैं।
स्टॉल के लिए व्यवसायियों ने नगर निगम में पिछले बुधवार तक ऑनलाइन आवेदन किया था। इन स्टॉलों को लॉटरी के माध्यम से व्यवसायियों को दिए गए। इस स्टॉल को पाने के लिए करीब 1 हजार 29 आवेदन जमा किए गए थे। उनमें से 20 को यह फूड स्टॉल मिला हैं।
नगर निगम को स्टॉल का किराया प्रति माह 1000 रुपये देना होगा। इस दौरान सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आज फूड स्टॉलों को लॉटरी के जरिए वितरण किया गया। पारदर्शिता के लिए हर चीज की वीडियोग्राफी की गई है।