सिलीगुड़ी में चिकित्सक के बाद सड़क पर शिक्षक पर चाक़ू से हमला, सुरक्षा पर उठे सवाल 

सिलीगुड़ी,11 नवंबर (नि.सं.)।  वह लापरवाही से बाइक चला रहा था। जब संभलकर बाइक चलाने को कहा गया तो शिक्षक को चाकू मार दिया गया। सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 15 से ऐसी घटना सामने आयी है। जिसे लेकर अब आम जनता के सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए है।


आपको बता दे की कुछ दिन पहले शहर के एक नामचीन डॉक्टर को पीट दिया गया था। क्योंकि उन्होंने टोटो चालक को लापरवाही से चलाने का विरोध किया था। हालांकि बाद में पुलिस ने टोटो चालक को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, इस बार एक प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी शिक्षक के चेहरे और पेट में चाकू मारा गया है। हालांकि व खतरे से बाहर है। शिक्षक का नाम सैकत सरकार है। वह समर नगर प्राइमरी स्कूल के प्रभारी शिक्षक है। 

जानकारी के अनुसार, लेकटाउन निवासी शिक्षक सैकत सरकार गुरुवार की रात अपनी एक दोस्त को पाकुड़तला मोड़ पर छोड़ने जा रहा था। तभी वार्ड नंबर 15 के कनाईलाल दत्त रोड पर एक युवक लापरवाही से बाइक चला रहा था। जिसके चपेट में आने से शिक्षक बच गया। इसके बाद शिक्षक ने बाइक चालक युवक को सावधानी से बाइक चलाने को कहा। जिस पर युवक भड़क गया और अपने दोस्त के साथ मिलकर चाक़ू से शिक्षक के पेट और चेहरे पर वार कर दिया। हमला करने के बाद दोनों युवक आराम से चले गए। जिसके बाद आनन – फानन में शिक्षक को रात में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक को नर्सिंग होम ले जाया गया। वहीं, शुक्रवार को नर्सिंग होम में शिक्षक के चेहरे की सर्जरी हुई है।


घटना के संदर्भ में शिक्षक सैकत सरकार ने कहा कि युवक लापरवाही से बाइक चला रहा जिसका उन्होंने विरोध किया। इसके बाद युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

दूसरी तरफ, शिक्षक के पिता ने पानीटंकी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने सुरजीत साहा और सौमदीप साहा नामक दो युवकों पर हमला आरोप लगाया है। इधर, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चतुर्वेदीने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *