सिलीगुड़ी,5 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी ऋत्विक नाट्य संस्था के संचालन में आमंत्रणमूलक विद्यालय थियेटर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दीनबंधु मंच पर आज से शुरू हुई यह नाटक प्रतियोगिता 8 सितंबर तक चलेगी।
आज नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, प्रख्यात समाजसेवी मदन भट्टाचार्य, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं पार्थ चौधरी,पलक चक्रवर्ती एवं पार्थ प्रतिम मित्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर नाटक प्रतियोगिता की शुरुआत की।
ऋत्विक नाट्य संस्था के उपाध्यक्ष प्रणब भट्टाचार्य ने कहा कि वर्तमान में थियेटर की जो स्थिति है यदि नई पीढ़ी को थियेटर की ओर आकर्षित नहीं किया गया तो सिलीगुड़ी में थियेटर समाप्त हो जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।