सिलीगुड़ी, 7 जुलाई (नि.सं.)। पंचायत चुनाव के तहत सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस से 90 प्रतिशत पुलिसकर्मी चुनावी ड्यूटी पर तैनात रहने वाले है। जिसके बाद अब सिविक वालंटियर के कंधे पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने की जिम्मेदारी आ गई है।
गौरतलब है कि सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत विभिन्न थानों से लेकर ट्रैफिक गार्ड पर मौजूद अधिकारियों के साथ ही पुलिसकर्मियों को चुनावी ड्यूटी के लिए मांग के अनुसार चुनावी क्षेत्र में भेजा गया है। जिसके बाद अब सिविक वालंटियर पूरी ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते नजर आ रहे है।
गौरतलब है कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये इस बार पंचायत चुनाव में राज्य पुलिस के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। दूसरी तरफ, राज्य के जिन जगहों पर चुनाव हो रहे है। वहां सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।