सिलीगुड़ी,10 नवंबर (नि.सं.)। रूट आधारित टोटो चलाने को लेकर टोटो चालकों में गुस्सा देखा जा रहा है। शहर में पहले की तरह टोटो चलाने की अनुमति दी जाये। इस मुद्दे पर आज शहर के टोटो चालकों ने एक बैठक की है।
शहर में ट्रैफिक जाम को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट के अनुसार टोटो पर स्टीकर लगाए है। टोटो चालकों का आरोप है कि रूट आधारित टोटो परिचालन में उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस द्वारा पहले दिए गए रूट पर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। इसे लेकर टोटो चालकों ने कुछ दिन पहले शहर में प्रदर्शन भी किया था।
बताया गया कि पुलिस की ओर से टोटो चालकों के साथ बैठक की जायेगी। इससे पहले आज दोपहर शहर के विभिन्न टोटो स्टैंड के टोटो चालक महानंदा नदी पर एकत्रित होकर बैठक की। इस बैठक में दार्जिलिंग व जलपाईगुड़ी ई-रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदीप घोष उपस्थित थे।