सिलीगुड़ी,20 जनवरी (नि.सं.)। कहते है कि शराब की लत खराब होती है। लेकिन सिलीगुड़ी में चाय पीने का नशा समस्या का कारण बन गया। एक कप चाय पीना चालक को महंगा पड़ गया।चाय की लत के चक्कर में डाबग्राम के निवासी प्रद्युत कुमार गुप्ता की टोटो चोरी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीते कल प्रद्युत कुमार गुप्ता टोटो में यात्री को लेकर माटीगाड़ा स्थित सिटी सेंटर पहुंचे थे।
वहां वह यात्रियों को उतारने के बाद टोटो खड़ी करके चाय पीने के लिए एक दुकान में गए। दुकान से आने के बाद प्रद्युत ने देखा कि उनका टोटो गायब है। इसके बाद वह आसपास काफी खोजबीन की। लेकिन उनका टोटो नहीं मिला। इसके बाद टोटो चालक ने माटीगाड़ा थाने में टोटो चोरी की एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर कल रात चोरी हुई टोटो विश्वास कॉलोनी से बरामद की। साथ ही टोटो चोरी करने के आरोप में मोहम्मद तारीकुल नामक एक युवक को गिरफ्तार किया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।