सिलीगुड़ी, 12 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में 1876 यूएस ट्रेड डॉलर की बिक्री करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल चौकी की पुलिस और डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने संयुक्त अभियान चलते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के नाम एमडी शरफूद्दिन (54) और दीपांजन मजूमदार (48) बताया गया है। यह दोनों मूल रूप से सिलीगुड़ी के निवासी है। सूत्रों के अनुसार आज यह दोनों आरोपी उत्तर दीनाजपुर से आकर सिलीगुड़ी के मेडिकल चौकी अंतर्गत कदमताला स्थित एक होटल में रुके हुए थे।
जहां यूएस ट्रेड डॉलर की बिक्री होनी थी। इधर, इसकी भनक लगते ही डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम खरीदार बनकर आरोपियों के पास पहुंची। इस दौरान आरोपियों के पास से एक 1876 यूएस ट्रेड डॉलर बरामद हुआ। वहीं, इसका कोई वैध कागजात न दिखाने के कारण दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 1876 यूएस ट्रेड डॉलर की कीमत 75 लाख रुपए बताया गया है।
डिटेक्टिव डिपार्टमेंट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डेढ़ सौ साल पहले विभिन्न देशों में इस यूएस ट्रेड डोलर को व्यापारिक दृष्टिकोण से इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन अब इसे अपने पास रखना या बिक्री करना कानून अपराध है। मेडिकल चौकी की पुलिस आगामी कल दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश करेगी।