सिलीगुड़ी, 30 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की भक्ति नगर, माटीगाड़ा और प्रधाननगर थाने की पुलिस ने बुधवार देर रात अभियान चलाकर 14 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अनुसार, भक्ति नगर थाने की पुलिस ने चार, माटीगाड़ा और प्रधाननगर थाने की पुलिस ने पांच-पांच बदमशों को गिरफ्तार किया है।
बीती रात लूट के उद्देश्य से भक्ति नगर थाना अंतर्गत इंदिरा गांधी मैदान इलाके के पास बदमाशों का एक दल जमा हुआ था। घटना को अंजाम देने से पहले गुप्त सूचना के आधार पर भक्ति नगर थाना की सफेद पोशाक पुलिस ने अभियान चलाकर मौके से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चारों बदमाशों के नाम मोहम्मद इंतियाज, राकेश विश्वास, उत्तम राय और हर्क बहादुर भुजेल है।
बदमाशों के पास से पुलिस को कुछ हथियार भी बरामद हुए है। वहीं, दूसरी तरफ माटीगाड़ा पतिराम जोत इलाके में माटीगाड़ा पुलिस ने एक अभियान चलाकर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम अमित थापा, संजय दे, मानव बर्मन, राजा और मनोज दास है।
इधर, प्रधाननगर थाने की पुलिस ने भी मिलनमोड़ इलाके में गुप्त सुचना के आधार पर एक अभियान चलाकर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम सुरज छेत्री, प्रीतम गुरूंग, एमडी राजा, चंदन शर्मा और राकेश तिवारी है। आज तीनों थानों ने 14 बदमाशों को अदालत में पेश किया है।