सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की बड़ी कामयाबी, आग्नेयास्त्रों के साथ तीन को किया गिरफ्तार 

सिलीगुड़ी, 4 अप्रैल (नि.सं.)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसी भी प्रकार अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। इसी नजरदारी के फलस्वरूप भक्तिनगर थाना पुलिस और आशिघर आउट पोस्ट पुलिस ने आग्नेयास्त्रों के साथ तीन आरोपियों को बीती रात गिरफ्तार किया है।


आरोपियों के नाम खोखन सरकार,सुभोजीत विश्वास और शंभू दास है।जिनमें खोखन ज्योतिनगर, सुभोजीत दक्षिण शांतिनगर और शंभू  घोघोमाली इलाके का निवासी है। पहले मामले में भक्तिनगर थाना पुलिस ने सेवक रोड स्थित एक होटल के समीप संदिग्ध अवस्था में खड़ी बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की एक स्कॉर्पियो की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो के पिछले हिस्से से पुलिस ने एक 7 एमएम की बंदूक, 8 पीस जिंदा कारतूसए दो फूल लोड मैगजीन और एक खाली मैगजीन बरामद किया। जिसके बाद इस मामले में खोखन सरकार को गिरफ्तार किया गया। साथ ही पुलिस ने स्कॉर्पियो को भी जब्त किया। बताया जा रहा है कि खोखन सरकार को इससे पहले भी कई अपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया गया है।


दूसरी ओर, आशिघर आउट पोस्ट पुलिस ने एक अभियान चलाकर दो आरोपी को एक 7 एमएम की बंदूक, एक वन सटर ऑटोमेटिक पिस्टल, एक मैगजीन और दो जिंदा कारतूस के साथ सुभोजीत विश्वास शंभू दास को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों पर गैरकानूनी रूप से हथियार रखने के तहत मामला दर्ज कर आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *