सिलीगुड़ी, 2 अक्टूबर (नि.सं.)। दुर्गा पूजा के मद्देनजर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है। पूजा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से शहर को किले में तब्दील कर दिया गया है। शहर में पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी सड़क पर मौजूद रहेंगे। वहीं, अपराधियों पर नजर रखने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन ने एक विशेष “एंटी सबोटेज टीम” का गठन किया है।
यह टीम विशेष रूप से सफेद पोशाक में शहर तमाम पूजा पंडालों में होने वाली भीड़ पर नजर रखेगी। ताकि दर्शनार्थियों की भीड़ की आड़ में कोई अप्रिय आपराधिक घटना को अंजाम न दे सके। यह टीम संदेह होते ही अपनी कार्रवाई करेंगी। पूजा के दौरान “एंटी सबोटेज टीम” सरप्राइज चेकिंग भी करेंगी। “एंटी सबोटेज टीम” लोगो की भीड़ में मौजूद रह कर अपनी काम करेंगी।
आज पूजा की तैयारियों को लेकर पुलिस कमिश्नर ने एक पत्रकार सम्मेलन की। इस दौरान सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने दुर्गा पूजा गाइड मैप का विमोचन भी की। इस दौरान डीसीपी तन्मय सरकार ने कहा कि पूजा के दौरान उन लोगों ने एंटी सबोटेज टीम तैयार की है। यह टीम विशेष रूप से अपराधी और अपराधिक घटना को रोकने के लिए काम करेंगी। इसके अलावा सरप्राइज चेकिंग भी करेंगी।