सिलीगुड़ी, 27 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को शहर को मादक मुक्त बनाने में काफी सफलता मिल रही है। जिसमें डीडी और एसओजी कड़ी मेहनत कड़ी मेहनत कर रहे है। अब तक 100 करोड़ रुपए से अधिक का मादक पदार्थ जब्त किये जा चुके है। आज पुलिस कमिश्रनरेट में डीसीपी कुंवर भूषण सिंह ने पत्रकार सम्मलेन कर इसकी जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार पिछले डेढ़ वर्ष में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ‘से नो टू ड्रग्स’ अभियान की शुरूआत की थी। उस अभियान के तहत अब तक करीब 100 करोड़ रूपये का मादक पदार्थ जब्त किया गया है। एनडीपीएस के 253 मामले दर्ज किये है। जिसमें 444 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।
डीसीपी कुंवर भूषण सिंह ने आगे बताया कि मंगलवार को एक बार फिर एसओजी और बागडोगरा थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 2 किलो 276 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किये है। जिसका बाजार मूल्य 4 करोड़ 40 लाख रुपये है।
वहीं, इस मामले में एक आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार भी किया है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। साथ ही मामले की जांच और इस नेटवर्क तक पहुंचने के लिए पुलिस अदालत से आरोपी की रिमांड की भी मांग करेंगी।