सिलीगुड़ी,7 दिसंबर (नि.सं.)। आज सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में 42वें उत्तरबंग पुस्तक मेले का उद्घाटन किया गया। अभिनेता अनिर्बान चक्रवर्ती, प्रख्यात लेखिका अर्पिता सरकार और मेयर गौतम देव समेत अन्य लोगों ने दीप जलाकर मेले का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि पुस्तक मेले के अवसर पर कल एक रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई थी। मेले का आज विधिवत उद्घाटन किया गया।
मेयर ने कहा कि इस वर्ष उत्तरबंग पुस्तक मेला अपने 42वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। उन्हें उम्मीद है कि पुस्तक मेले में भारी भीड़ उमड़ेगी। वहीं, अभिनेता अनिर्बान चक्रवर्ती ने कहा कि वैसे तो मैं सिलीगुड़ी कई बार गया हूं। लेकिन पहली बार उत्तरबंग पुस्तक मेले में आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बच्चों सहित विद्यार्थियों पर पाठ्य पुस्तकों के अत्यधिक दबाव के कारण उन्हें कहानी की किताबें और साहित्य पढ़ने का समय नहीं मिल पा रहा है।उन्होंने कहा कि इसके लिए हम जिम्मेदार हैं।