सिलीगुड़ी, 9 जुलाई (नि.सं.)। कोरोना वैक्सीन न मिलने पर माताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। आज सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम के 8 नंबर गेट पर माताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
ज्ञात हो कि सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से नवजात से 12 वर्ष तक के बच्चों की माताओं के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 150 माताओं का टीकाकरण किया जाता है।
टीका लगवाने आई माताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे आज तड़के से लाइन में खड़ी थी। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें जानकारी दी कि आज उनका टीकाकरण नहीं होगा। आज व्यवसायियों को वैक्सीन दी जायेगी। टीका लगवाने आई अनीता व रिंपा नामक दो महिलाओं ने कहा कि उन्हें आज टीका लगवाने के लिए आने को कहा गया था।
इसी के मद्देनजर वे लोग सुबह तीन बजे से ही टीकाकरण के लिए लाइन खड़ी हुई है। अब बताया गया कि उन्हें आज वैक्सीन नहीं दी जायेगी। उन्होेंने मांग की कि उन्हें जल्द से जल्द टीका लगाया जाए अन्यथा वे लोग व्यवसायियों को भी टीका लगाने नहीं देंगी।