सिलीगुड़ी में वामपंथी बंद को सफल बनाने के लिये उतरे सड़कों पर

सिलीगुड़ी, 12 फरवरी (नि.सं.)।गुरूवार को नवान्न अभियान के दौरान पुलिस द्वारा वाम कांग्रेस के छात्र संगठन पर लाठीचार्ज किया गया। इस घटना के विरोध में विभिन्न वाम संगठनों ने आज पूरे बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया। कांग्रेस ने भी इस बंद का समर्थन किया है।


आज सुबह से ही सिलीगुड़ी शहर में बंद को सफल बनाने के लिए वामपंथियों के छात्र संगठन से लेकर अन्य संगठन सड़कों पर उतरे है। वाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज सुबह से बंद के समर्थन में कई बार सिलीगुड़ी के अनिल विश्वास भवन के सामने रैली निकाली।इसके बाद एक बाइक रैली भी निकाली गयी। रैली शहर के विभिन्न मार्गाें की परिक्रमा की और शहर के विभिन्न जगहों पर खुले दुकानों को बंद करवाया।

इसके अलावा बंद को उपेक्षा कर जो लोग ऑटो और टोटो लेकर सड़कों पर उतरे थे,उन लोगों को वापस घूमा दिया गया। वहीं, बंद समर्थकों ने अनिल विश्वास भवन के सामने खड़े होकर कई वाहनों को घूमा दे रहे है। हालांकि,सिलीगुड़ी थाने की विशाल पुलिस मौके पर पहुंची और बंदसमर्थनकारियों को सड़क से हटाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *