सिलीगुड़ी में वैक्सीन की कमी, टीकाकरण के लिए पहुंची माताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 17 जुलाई (नि.सं.)। कोरोना वैक्सीन न मिलने से सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम के हॉल के सामने माताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। आज वहां 0-12 वर्ष की आयु के बच्चों की माताओं का वैक्सीन देने की बात थी।


इसलिए माताएं सुबह से ही लाइन में लगी थी। इसके बाद जब उन्हें वैक्सीन नहीं मिली तो उन्होंने क्षोभ प्रकट किया। टीकाकरण कराने आई माताओं ने आरोप लगाते हुए कहा स्वास्थ्य कर्मियों ने कल कहा था कि आज उनका टीकाकरण होगा। इसी के मद्देनजर वे सुबह से ही लाइन में खड़े थे।

वहीं, सुबह 11 बजे स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें सूचित किया कि आज बंगाल केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के सदस्यों को टीका लगाया जाएगा। आज माताओं का टीकाकरण नहीं होगा। जिसके बाद माताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। हालांकि, घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और माइकिंग के जरिये परिस्थिति को नियंत्रित किया।


दूसरी ओर, इस संबंध में रंजन सरकार ने कहा कि वैक्सीन की कम आपूर्ति के कारण ये समस्याएं हो रही है। हम सभी को टीका लगवाना चाहते हैं, लेकिन केंद्र द्वारा सही समय पर वैक्सीन नहीं भेजने से दिक्कत हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *