सिलीगुड़ी, 26 जुलाई (नि.सं.)। आंखों के सामने असली सोना की चेन लेकर नकली चेन व्यवसायी को थमाकर पति नौ दो ग्यारह हो गया। हालांकि, पुलिस ने पत्नी को पकड़ लिया। यह घटना मंगलवार रात को विनस मोड़ संलग्न एक सोने की दुकान में घटी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी।
जानकारी मिली है कि एक दंपति अपने छोटे बच्चे को लेकर ठगी करने के उद्देश्य से मंगलवार दोपहर को सिलीगुड़ी के हिलकर्ट रोड स्थित विनस मोड़ संलग्न एक स्वर्ण आभूषण के दुकान में पहुंचे थे। वहां पर उक्त दंपति सोना की कई चेन देखा। इसके बाद दंपति स्वर्ण व्यवसायी से वापस से शाम को आने की बात कहकर दुकान से निकल गये। इसके बाद दंपति रात को वापस से उसी सोने की दुकान में खरीदारी के लिए पहुंचे। इस दौरान दंपति सोने की चेन देखते-देखते एक सोने की असली चेन चुरा लिया और व्यवसायी के हाथ में नकली सोने की चेन थामाकर पति दुकान से निकल गया। लेकिन पत्नी जैसे ही दुकान से निकलने वाली थी कि वैसे ही स्वर्ण व्यवसायी महिला को रोक दिया।
बाद में सिलीगुड़ी पुलिस को घटना की जानकारी पुलिस को दी।खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान इस संबध में स्वर्ण व्यवसायी ने एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बाद में महिला को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला का नाम प्रियंका शर्मा मल्लिक (26 )है। जबकि फरार पति का नाम शिवम मल्लिक है। उक्त दंपति लेकटाउन के निवासी बताये गये है।
सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने महिला को ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। वहीं, सिलीगुड़ी पुलिस ने दुकान की सीसीटीवी फुटेज की सहायता से मामले की जांच शुरू की है। साथ ही पुलिस फरार पति की तलाश कर रही है। इस संबंध में व्यवसायी राहुल गुप्ता ने कहा कि दोपहर के बाद रात में दंपती दोबारा दुकान में आये थे। सोने की चेन देखते समय पति ने मौका पाकर असली सोने की चेन चुरा ली। चोरी गयी सोने की चेन की कीमत करीब 45 हजार रुपये है।