सिलीगुड़ी, 29 अक्टूबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के एक होटल में घुसकर व्यवसायी को पीटने की घटना के आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस बीच मेयर गौतम देव ने घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच होगी।
हालांकि, घटना के कई दिन बीत जानेे के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ज्ञात हो कि 26 अक्टूबर की रात करीब एक बजे सिलीगुड़ी के 15 नंबर वार्ड अंतर्गत राजा राममोहन राय रोड स्थित एक होटल में कुछ लोगों ने घुसकर व्यवसायियों को पीटा था। इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला व्यवसायी की भी पिटाई की थी। लेकिन घटना के बाद पानीटंकी चौकी में तीन लोगों के नाम एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।
हालांकि, इस घटना में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव पिछले कुछ दिनों से कोलकाता में थे। आज वह सिलीगुड़ी लौटे है।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि शहर में बहुत बुरी घटना हुई है।मैं नहीं चाहता कि सिलीगुड़ी में ऐसी घटना हो। मैं पुलिस प्रशासन से बात करूंगा। व्यवसायियों से भी बात करूंगा। इधर, राज्य महिला कमिश्नर ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है। राज्य महिला कमिश्नर के चेयरपर्सन ने भी मामले को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपलिटन पुलिस से बात की है।