सिलीगुड़ी,19 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में वाहन चालकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। रविवार को हिलकार्ट रोड स्थित एक होटल में इस शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का आयोजन पर्यटन मंत्रालय और हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क के सहयोग से किया गया है। सिलीगुड़ी के अलावा दार्जिलिंग और कालिम्पोंग के वाहन चालकों को इस शिविर में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मूल रूप से ड्राइवरों को प्रशिक्षण पर्यटकों को कहीं ले जाते समय क्या करना है और कैसे सुरक्षा प्रदान करना है इसके लिए आयोजित किया गया है। इसके अलावा डुआर्स के 30 गाइडों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। वहीं, शिविर में ड्राइवर को टूरिस्ट गाइड के तौर पर काम करने का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।