सिलीगुड़ी,17 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के पंजाबीपारा इलाके के एक गैरेज में काम करने के दौरान सेना के वाहन में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में गैरेज के तीन कर्मचारी और एक सेना के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। तीनो घायल गैरेज के कर्मचारियों के नाम सदैव विश्वास, संजय सरकार और चित्तों सरकार है।
दरसअल, बुधवार सुबह सिलीगुड़ी के 13 नंबर वार्ड अंतर्गत पंजाबीपारा इलाके के एक गैरेज में सेना के अधिकारी के वाहन के ऐसी में गैस भरी जा रही थी। तभी अचानक जोर का धमाका हो गया। धमाके से गैरेज के तीन कर्मचारी सहित सेना के जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायल कर्मचारी सहित सेना के जवान को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेजा गया। फ़िलहाल सभी सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में इलाजरत है।
इधर, घटना की खबर मिलते ही वार्ड पार्षद तथा मेयर परिषद माणिक दे मौके पर पहुंचे। वहीं, जिसके बाद पानीटंकी चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची।
माणिक दे ने कहा कि गैरेज में खतरनाक तरह से काम चलने की वजह से इलाके से बाहर ले जाने को कहा गया था। हालांकि, गैरेज मालिक ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
