सिलीगुड़ी, 21 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में वामपंथी खेमे में फिर फूट, दो पूर्व पार्षद माकपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गए है। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 28 की पूर्व पार्षद शर्मिला दास और 32 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद तापस चटर्जी ने मंगलवार को दार्जिलिंग जिला तृणमूल कार्यालय पहुंचकर तृणमूल का दामन थाम लिया। जिला कार्यालय में चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती, अध्यक्ष पापिया घोष और निगम प्रशासक गौतम देव ने दोनों पूर्व पार्षदों को पार्टी के झंडा थामकर पार्टी में शामिल किया।
इस बीच पापिया घोष और गौतम देव ने कहा कि कई लोग तृणमूल कांग्रेस आने के लिए संपर्क किया है। वे जिला नेतृत्व और राज्य नेतृत्व के निर्देश पर उन लोगों को पार्टी में शामिल कर रहे है।
वहीं, उसी दिन तृणमूल में शामिल हुए दोनों पूर्व पार्षदों ने कहा कि तृणमूल को तृणमूल जिस तरह से भाजपा के खिलाफ लड़ रही है। उसकी देखते हुए उन्होंने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया। वहीं, चुनाव से पहले तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दीपक शील ने के बार फिर तृणमूल का दामन थाम लिया है। इसके अलावा, विभिन्न संगठनों के कई और लोग भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।