सिलीगुड़ी,22 अप्रैल (नि.सं.)। नेशनल मोटर्स की ओर से सिलीगुड़ी में यामाहा लोन कॉम एक्सचेंज मेला का आयोजन किया गया है। बताया गया है कि यह लोन कॉम एक्सचेंज मेला सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड अंतर्गत एक्टीयाशाल प्रधानमोड़ इलाके में 21 अप्रैल से शुरू हुआ है। यह मेला तीन दिन तक चलेगा।
इस मेले में ग्राहकों को लो डाउन पेमेंट 6,999 रुपये में वाहन खरीदने की सुविधा है। स्कूटी के लिये 1500 रुपये का बेनिफिट है। ऑन-स्पोर्ट डिलीवरी और ऑन-स्पोर्ट एक्सचेंज सुविधाएं भी प्रदान की जायेगी। इसके अलावा ग्राहकों के लिए टेस्ट ड्राइव की व्यवस्था भी की गई है।
