सिलीगुड़ी,2 नंवबर (नि.सं.)। एक युवक की रहस्यमय तरीके से मौत के मामले में पानीटंकी की पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मंसुर अली है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के पोकाईजोत का निवासी है।
ज्ञात हो कि गुरूवार रात को पोकाईजोत के निवासी राजकुमार महतो अपने चार दोस्तों के साथ पूजा देखने के लिए गया था। इसके बाद उसके एक दोस्त ने परिवार को वालों फोन कर बताया कि विनस मोड़ के फ्लाइओवर के पास सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। यह दुखद घटना सुनने के बाद परिवार वाले सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचे। परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजकुमार महतो की हत्या की गई और इसे छुपाने के लिए हत्या को हादसा बताया जा रहा है। परिवार वालों ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि अगर यह दुर्घटना होती तो उसके शरीर पर चोट के निशान होते, लेकिन उसके शरीर पर शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है बल्कि उसके दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या की है।
दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस सिलीगुड़ी अस्पताल पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद राजकुमार महतो के शव को उसके परिवार वालों को सौंप दिया। परिवार वालों की ओर से इस संबंध में शुक्रवार को थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई।
शिकायत के आधार पर जांच में पानीटंकी चौकी की पुलिस ने कल रात को ही राजकुमार महतो के दोस्त मंसुर अली को पोकाईजोत से गिरफ्तार किया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।