सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव: रूट मार्च पर निकले एसडीओ और एसीपी

सिलीगुड़ी, 21 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव में महज पांच दिन बच गए है। इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर आज सिलीगुड़ी के एसडीओ श्रीनिवास वेंकटराव पाटिल और एसीपी मनीष यादव के साथ पंयाचय इलाके में रूट मार्च किया। एसडीओ ने प्रधान नगर थाना के आईसी और विशाल पुलिस वाहिनी को लेकर चंपासारी पंचायत क्षेत्र अंतर्गत समरनगर, देवीडांगा, मिलनमोड़ सहित विभिन्न इलाकों में रूट मार्च किया।


इस दौरान महकमा शासक ने प्रत्येक मतदान बूथों का मुआयना भी किया। इसके साथ ही बूथों में तैयारियों का बारीकी से जांच भी किया। एसडीओ ने रूट मार्च के दौरान लोगों से बात करते भी नजर आये।

दरअसल, सिलीगुड़ी महकमा परिषद क्षेत्र में कुल 9 सीट, पंचायत समिति में कुल 66 सीटें और ग्राम पंचायत में कुल 462 सीट है। इस बार कुल 5 लाख 27 हजार 938 है। जिसमें पुरूषों की संख्या 2,64,467, महिलाओं की संख्या 2,63,468 और थर्ड जेंडर की संख्या मात्र तीन है। कुल मतदान केंद्रों संख्या 657 है। वहीं इस बार चार ब्लॉक में चुनाव कराने के लिए कुल पांच हजार मतदान कर्मी आ रहे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *