सिलीगुड़ी,18 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव के लिए मतदान 26 जून को होने है। मतदान से पहले प्रशासन अपनी पूरी तैयारी में लगे हुए है। इसी क्रम में आज सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा और जिला शासक एस पन्नमबलम ने माटीगाड़ा स्थित नरसिंह विद्यापीठ स्कूल का मुआयना किया। इस दौरान दोनों ने डीसी और आरसी सेंटर की तैयारीयो का भी जायजा लिया। मुआयने के बाद स्कूल की सुरक्षा पर भी दोनों ने मंथन किया।
मुआयने के बाद जिला शासक एस पन्नमबलम ने कहा कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद, पंचायत और ब्लॉक की चुनाव के लिए नरसिंह विद्यापीठ स्कूल को सेंटर बनाया गया है। बारिश की वजह से स्कूल में त्रिपाल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मतदान संबधी कागजात और ईवीएम मशीन को प्लास्टिक में दिया जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि कुल बूथों की संख्या 657 है। प्रत्येक बूथ में पांच करके मतदान कर्मी रहेंगे। कुल मिलाकर चार ब्लॉक में पांच हजार मतदान कर्मी रहेंगे।
वहीं, दूसरी तरफ सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। चुनाव के दौरान गैर कानूनी रूप से शराब कि तस्करी, मनी ट्रांजेक्शन पर खास करके ध्यान रख रहे है। बॉर्डर इलाके में पुलिस की नाका चेकिंग भी चल रही है। इसके अलावा दार्जिलिंग जिला के पासवर्ती जलपाईगुड़ी, इस्लामपुर जिला प्रशासन से संपर्क साध कर अपराधिक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने अपनी तमाम तैयारी पूरी कर ली है।