सिलीगुड़ी, 25 सितंबर (नि.सं.)। सोशल मीडिया साइट के जरिये पहले नाबालिगा को प्यार में फंसाया गया। फिर इस प्यार की आड़ में नाबालिगा का अपहरण कर परिवार वालों से 20 लाख रुपये की फिरौती की मांगी गयी। लेकिन माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने अपहरण की इस साजिश को नाकाम कर दिया है। नाबालिगा का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने जयपुर से मां और बेटे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार प्रेमी का नाम अमन शर्मा (17) और उसकी मां का नाम प्रीति शर्मा बताया गया है।
जानकारी के अनुसार गत 19 सितंबर को माटीगाड़ा थाना अंतर्गत इलाके से ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा ट्यूशन पढ़ने के नाम पर घर से निकली थी। लेकिन इसके बाद वो वापस घर नहीं लौटी। परिवार वालों ने काफी जगह उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
घटना के बाद 20 सितंबर को परिवार वालों ने माटीगाड़ा थाना में नाबालिगा की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कार्रवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नाबालिगा की तलाश शुरू की। इस दौरान नाबालिगा के परिवार वालों को एक फोन कॉल आया। जिसमें नाबालिगा की अपहरण करने की बात बताते हुए 20 लाख रुपये फिरौती के तौर पर मांगे गए। इधर, जांच में जुटी माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। जिसमें नाबालिगा ट्यूशन से निकल कर अकेले बागडोगरा एयरपोर्ट की तरफ जाती हुई दिखी। वहीं, मोबाइल टावर लोकेशन की मदद से पुलिस को पता चला कि नाबालिगा बागडोगरा एयरपोर्ट से दिल्ली और वहां से जयपुर गई है। इतना ही नहीं, पुलिस को यह भी पता चला कि जयपुर से ही फिरौती का कॉल आया है।
इधर, नाबालिगा को सही सलामत बरामद करने के लिये पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन कर गत रविवार जयपुर रवाना हुई। वहीं, सोमवार को जयपुर पुलिस की मदद से नाबालिगा को बरामद कर लिया गया। इसके साथ ही अपहरण के आरोप में मां- बेटे को गिरफ्तार भी किया गया। आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि एक सोशल मीडिया साइट पर नाबालिगा और अमन शर्मा की दोस्ती हुई थी। बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गयी। इसी का फायदा उठाकर नाबालिगा को घर से भगाकर जयपुर बुलाया गया था। इसके बाद नाबालिगा की अपहरण की बात कह कर परिवार वालों से 20 लाख रुपये की मांग की गयी। यह पूरी साजिश प्रेमी अमन शर्मा और उसकी मां प्रीति शर्मा द्वारा रचा गया था। जिसके बाद पुलिस ने जयपुर से मां और बेटे को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज सिलीगुड़ी पहुंची और दोनों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।