सिलीगुड़ी,11 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष ने रेल अधिकारियों के साथ सिलीगुड़ी के बागराकोट और फुलेश्वरी अंडरपास का दौरा किया। वर्तमान में सिलीगुड़ी में बागराकोट से होकर यातायात लगभग बंद हो गया है। जिसके कारण निवासियों को घूमकर यात्रा करनी पड़ रही है। वैकल्पिक व्यवस्था कैसे की जाए इसके लिए बुधवार को क्षेत्र के विधायक ने दौरा किया।
इस दौरान विधायक शंकर घोष ने कहा कि वह रेल के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे। बागराकोट में फिलहाल अंडरपास या फ्लाईओवर संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि विकल्प के तौर पर रेल क्रॉसिंग का विचार किया गया है। वहीं, फुलेश्वरी अंडरपास में जल जमाव की समस्या के बारे में रेल और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से भी बात करेंगे। इसके अलावे रेलवे की जगह के अतिक्रमण और दुरुपयोग के बारे में भी बात करेंगे।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
विधायक शंकर घोष ने सिलीगुड़ी के बागराकोट और फुलेश्वरी अंडरपास का किया दौरा
11
Oct
Oct