सिलीगुड़ी, 30 दिसंबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाईपास पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर डाबग्राम–फुलबाड़ी की भाजपा विधायक शिखा चटर्जी ने राज्य पुलिस और ट्रैफिक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि आशिघर मोड़ इलाके में अवैध रूप से चल रहे पिकअप वैन और मैक्सी कैब स्टैंड के कारण बार-बार हादसे हो रहे है। हाल ही में एक दुर्घटना में मारे गए पंकज सरकार के घर जाकर विधायक ने परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
शिखा चटर्जी ने आरोप लगाया कि पुलिस अपनी मूल जिम्मेदारियों को नजरअंदाज कर रही है। लंबे समय से आशिघर मोड़ पर अवैध वाहन स्टैंड के चलते सड़क संकरी हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। इसके अलावा ईस्टर्न बाईपास के फुटपाथों पर अवैध दुकानों का कब्जा भी बना हुआ है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।
विधायक का कहना है कि इस मुद्दे को कई बार पुलिस और ट्रैफिक विभाग के सामने उठाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।
